लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिले और मंत्री विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबंधित शिकायत और सुझाव पर कार्यवाही करने को निर्देश दिया। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकताओं से भी बातचीत की। बता दें कि कांग्रेस सरकार की नई पहल के तहत गुरुवार को मंत्री गुरु रूद्र कुमार राजीव भवन में बैठे थे। इस दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि आज वह कार्यकर्ताओं व आमजनता की समस्या से अवगत हुए। हमारे कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों को किसी भी काम से भटकने की जरूरत न पड़े। वहीं बीपीएल परिवार व गरीब तबके के लोगों के घर हमारी सरकार मुफ्त में नल कनेक्शन देगी। वहीं कई गांव है, जहां अभी तक पेयजल की समस्या से ग्रसित है वहां भी जल्द नल कनेक्शन दिया जाएगा।
#GuruRudraKumar#Congress #2019
#Glibsnews To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét