अधिवक्ता संघ रायपुर ने संगठन चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मई में होने जा रहे इस चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ तैयारी में जुट गया है। संघ के निर्वाचन अधिकारी भी चुन लिए गए है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 9 मई को रखा गया है। दावा आपत्ति के लिए 10 तारीख व नाम वापसी को लेकर 13 मई निर्धारित किया गया है। मतदान तिथि 17 मई घोषित की गई। इसमें संघ के सदस्य सुबह 5 से 11 बजे तक वोट डाल सकते हैं। परिणाम 18 मई को घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक अध्यक्ष पद के लिए पांच लोग नामांकन किया है। संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र महापात्र मैदान से हटते हुए इस बार नए लोगों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét