रायपुर फायर ब्रिगेड को डाॅयल 112 में एड करने से दमकल विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दमकल विभाग पब्लिक को रिस्पांस टाईम नहीं दे पा रहे है। ये सभी दिक्कतें डॉयल एक सो बारा में एड करने से हो रहा है। फायर स्टेशन के अधीक्षक मोईनुद्दीन अशरफी ने ग्लिब्स डॉट इन से बातचीत करते हुए बताया कि पहले दमकल विभाग का रिस्पांस टाईम अच्छा था। क्योंकि पहले पब्लिक सीधे डायल 101 में संपर्क कर हमसे मदद मांगते थे। लेकिन जब से फायर ब्रिगेड को डॉयल 112 में जोड़ा गया है तब से फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét