रायपुर। राजधानी के अधिवक्ता संघ चुनाव 17 मई को है। इससे पहले अधिवक्ताओं को जागरुक करने व अपने प्रत्याशी के बारे में जानकारी देने के लिए प्रत्याशी पहचानो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सभी प्रत्याशी अपने बारे में जानकारी सभी अधिवक्ताओं के समक्ष रखी। प्रचार के लिए एक अनोखी पहल भी प्रत्याशियों में देखने को मिली है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रदीप गिरी ने अपने प्रचार के लिए प्राकृति बचाव के संदेश को छोटा-छोटा विजिटिंग कार्ड में छपवाया है। बताया जा रहा है कि बैनर पोस्टर और अन्य माध्यमों से प्रचार की अनुमति नहीं है। इसके लिए घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét