समाजसेवी संस्था सुरक्षित भवः फाऊण्डेशन ने सोवमार को जन सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शहर के कालीबाड़ी चैक और बिजली ऑफिस बूढ़ातालाब चैक में जिंगल्स का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर यातायात एडिशनल एसपी एमआर मंडावीए यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर सहित संस्था के डायरेक्टर केशव राव व संस्थापक संदीप धुप्पड़ उपस्थित थे। यातायात एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि इस म्यूजिकल के माध्यम से स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, भुण हत्या, भ्रष्टाचार, जनसंख्या, जल संरक्षण, बिजली व पानी की बचत एवं अन्य उपयोगी संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। इससे सिग्नल पर खड़े होने वालों को सुनने में अच्छा लगेगा।
To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét