जहानाबाद बिहार के जहानाबाद जिला कलेक्टर आफिस में लोग उस दृश्य को कौतूहल से देखने लगे जब एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंच गया। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी मणिभूषण शर्मा के इस अनोखे अंदाज को देखकर वहा लोगों की भीड़ जमा हो गई। शर्मा ने बताया कि वह अमीर नेताओं को आईना दिखाने लिए ऐसा किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने गधे पर सवार होकर ही लोगों से खुद के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज नेताओं ने आम अवाम को गधा समझ लिया है और वह भी एक आम भारतीय हैं, जिनके पास न तो महंगी गाडियां हैं और न ही पैसे हैं। इस वजह से सबसे सस्ती और कर्मठ सवारी गधे पर बैठ कर लोगों से इस चुनाव में खुद को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि जहानाबाद हुलासगंज प्रखंड के रहने वाले मणि भूषण शर्मा इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét