रायपुर नगर निगम के अफसरों की लापरवाही का खामियाजा ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है। निगम अफसरों ने खनिज विभाग को रायल्टी भुगतान जमा नहीं किया। इसी वजह से ठेकेदारों का भुगतान निगम की ओर से नहीं किया जा रहा है। आज नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदारों ने निगम कार्यालय का घेराव कर निगमायुक्त से चर्चा की। आयुक्त ने तत्काल समस्या का निदान कर ठेकेदारों की भुगतान राशि देने की बात की है। बता दें कि ठेकेदारों को नगर निगम की ओर से भुगतान देने से पहले खनिज रायल्टी भुगतान कर नगर निगम अफसरों को चालान जमा करना होता है, लेकिन नगर निगम के अफसरों ने चालान जमा नहीं किया। भुगतान कर देंगे।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét